भारत का उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाता है? 90% भारतीय नहीं जानते इसका जवाब

22 July 2025

Image Credit: Canva AI

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को अपने उपराष्ट्रपति पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब भारत को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा। चलिए जानते हैं कि भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

White Frame Corner

उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सांसदों से बने एक निर्वाचक मंडल द्वारा इनडायरेक्ट तरीकों से किया जाता है। इसे वोटिंग प्रोपोशनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम का उपयोग करके किया जाता है और इसमें गुप्त मतदान होता है, जिससे निष्पक्ष और गोपनीय प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva AI

निर्वाचक मंडल द्वारा इन डायरेक्ट चुनाव

उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए, कम से कम 35 वर्ष का होना चाहिए, राज्यसभा की सदस्यता के लिए पात्र होना चाहिए, और केंद्र, राज्य या स्थानीय सरकारों के अधीन किसी भी पद पर नहीं होना चाहिए।

White Frame Corner

Image Credit: Canva AI

कौन उम्मीदवार हो सकता है?

उम्मीदवारी के लिए किसी प्रत्याशी को कम से कम 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक चाहिए, जो सभी सांसद होने चाहिए। उसे अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति है और ₹15,000 की जमानत राशि जमा करनी होती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva AI

नामांकन के लिए क्या जरूरी?

भारत का चुनाव आयोग सभी कार्यों की निगरानी करता है जैसे सूचनाएं जारी करना, समय सीमा तय करना, नामांकन की निगरानी, मतदान कराना और मतगणना। एक रिटर्निंग ऑफिसर (आमतौर पर किसी भी सदन का महासचिव) चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूरी करता है।

White Frame Corner

चुनाव आयोग की भूमिका

प्रत्येक सांसद उम्मीदवारों को रैंक करने के लिए एक गुलाबी मतपत्र का उपयोग करता है (1, 2, 3...), जिसमें पहली, दूसरी, तीसरी वरीयताएँ अंकित होती हैं। वे जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को रैंक कर सकते हैं। प्रत्येक सांसद के लिए वोट का मूल्य केवल एक है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva 

मतपत्र पर मतदान और वरीयताएँ

हर सांसद गुलाबी रंग की बैलेट शीट पर उम्मीदवारों को पहली, दूसरी, तीसरी पसंद के रूप में क्रम 1, 2, 3…में रैंक करता है। वे जितने चाहें उतने उम्मीदवारों को रैंक कर सकते हैं। प्रत्येक सांसद का मत एक वोट के बराबर होता है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva 

मतदान और बैलेट पर प्राथमिकताएं

एक उम्मीदवार को यह कोटा प्राप्त करना होगा: (कुल वैध वोट ÷2) +1. यदि पहली गणना में कोई भी इस सीमा को पार नहीं करता है, तो सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाता है और उसके वोट अगली वरीयता के अनुसार ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, जब तक कि कोई अन्य उम्मीदवार इस सीमा को पार नहीं कर लेता।

White Frame Corner

Image Credit: Canva 

मतगणना और कोटा विधि

मतगणना के बाद, निर्वाचन अधिकारी विजेता की घोषणा करता है, सरकार और चुनाव आयोग को इसकी सूचना देता है, और फिर परिणाम आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया जाता है। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva AI

घोषणा और कार्यकाल

विवाद समाधान और रि-इलेक्शनकिसी भी चुनावी विवाद का निपटारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जाता है, जिसका निर्णय अंतिम होता है। उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं। कार्यकाल की कोई सीमा नहीं है और रि-इलेक्शन की अनुमति है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva AI

विवाद समाधान और रि-इलेक्शन

संबंधित खबरें

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर Flag Hoisting होता है या फिर Flag Unfurling? बारिश बुलाने का अनोखा टोटका, जो पीढ़ियों से निभाया जा रहा है क्या आपने कभी ‘नॉन वेज दुध’ पिया है? जानिए इसके फायदे और नुकसान Friendship Day: चाणक्य से जानें कौन होता है सच्चा दोस्त? भारत, अमेरिका को क्या-क्या एक्सपोर्ट करता है? - Top 10 List मॉनसून में घूमने लायक भारत की 8 सबसे बेहतरीन जगहें - नंबर 3 कमाल है! दुनिया का पहला फाइटर जेट देख अमेरिका और रूस भी रह गए थे दंग, ऐसी थी खासियत क्या है बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन और SIR? सात प्वाइंट में समझें पूरी बात यह भी जानिए कि आपको क्या करना होगा ISS पहुंचे शुभांशु शुक्ला, 14 दिन वहां रहेंगे; इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मिलती हैं ये ढेरों सुविधाएं