09 June 2025
Image Credit: Canva
अपने मोबाइल (Android या iOS) में Gmail ऐप खोलें और जिस ईमेल का ट्रांसलेट करना है, उसे खोलें।
Image Credit: Canva
ईमेल के ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट (⋮) वाले मेनू आइकन पर टैप करें।
Image Credit: Canva
मेनू में से 'Translate' ऑप्शन को चुनें।
Image Credit: Canva
जिस भाषा में ईमेल को ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे लिस्ट से चुनें।
आपका ईमेल अब चुनी हुई भाषा में दिखेगा।
अगर ट्रांसलेट का बैनर दिखना बंद करना हो तो 'Dismiss' (बंद करें) पर टैप करें।
भविष्य में हर ईमेल उसी भाषा में ट्रांसलेट ना हो ऐसा करने के लिए 'Don't translate [language] again' का ऑप्शन चुनें।
अगर ऑटोमेटिक ट्रांसलेट का बैनर नहीं दिखे, तो तीन डॉट मेनू से 'Translate' पर क्लिक करके मैन्युअली ट्रांसलेट कर सकते हैं।