ChatGPT Go अब भारतीय यूजर्स को एक साल के फ्री में दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत प्रति माह 399 रुपये है जो अभी फ्री में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है।
अगर आपने ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन फ्री में एक्टिवेट कर लिया है तो ऑटो पे कैंसल करने के बाद आपका सब्सक्रिप्शन रद्द नहीं होगा। यह फिर भी 1 साल के लिए वैलिड होगा।
अगर आप एक साल बाद ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन नहीं रखना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऑटो पे को कैंसल करना होगा क्योंकि अगर आप 1 साल बाद इसे भूल गए तो हर महीने 399 रुपये आपके अकाउंट से कटना शुरू हो जाएगा।
a) ChatGPT में लॉग इन करें। b) प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक कर करें और फिर Settings में जाएं। c) अपना अकाउंट चुनें मैनेज पर क्लिक करें और फिर d) Cancel Subscription को चुनें।
a) गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। अपने दाएं साइड ऊपर की ओर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें। b) Payments & subscriptions पर जाएं और फिर Subscriptions चुनें। c) ChatGPT को चुनें d) Cancel subscription को टैप करें।
a) Settings ऐप ओपन करें b) सर्च बार में Subscriptions टाइप करें c) लिस्ट में ChatGPT को खोजें। d) Cancel Subscription पर टैप करें
ChatGPT Go के अलावा Google Gemini AI Pro और Perplexity Pro भी भारत में फ्री है। Jio यूजर्स को 1.5 साल के लिए Google Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिला है और Airtel यूजर्स को 1 साल के लिए Perplexity Pro फ्री मिला है।