16 August 2025
Image Credit: Canva
हफ्ते में तीन बार खाना ऑर्डर करने से बचें। हर खाने पर ₹150 बचाएं- यानी हफ्ते में ₹450 बचा सकते हैं।
Image Credit: Canva
कैफे की बजाय घर पर ही अपना पसंदीदा कॉफी या चाय बनाएं। हर दिन ₹100 x 5 दिन = ₹500 हर हफ्ते बचा सकते हैं।
Image Credit: Canva
पानी की बोतल खरीदकर पीने या स्नैक्स बिना सोचे-समझे खरीदने से बचें। ₹30 प्रतिदिन x 4 दिन = ₹120 की बचत हफ्ते में की जा सकती है।
Image Credit: Canva
सप्ताह में एक बार टैक्सी की सवारी की जगह मेट्रो या पैदल चलें। हर ट्रैवल पर लगभग ₹100 की बचत करें।
Image Credit: Canva
खर्च पर नजर रखने के लिए बजट ऐप या नोटबुक का इस्तेमाल करें। बिना जरूरी खर्चों में कटौती करें और हर हफ्ते ₹100 बचाएं।
Image Credit: Canva
गैर-जरूरी चीजें खरीदने से पहले 24 घंटे इंतजार करें। इंपल्स बाइंग 24 घंटे में खत्म हो जाती है और आप इससे 200 रुपये तक हर हफ्ते बचा सकते हैं।
Image Credit: Canva
छोटे-मोटे खर्चों के लिए प्रतिदिन ₹200 तक सीमित रखें। इससे आप हर हफ्ते लगभग ₹350 बचा सकते हैं।
Image Credit: Canva
कैश रखने से खर्च पर अधिक कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। स्टडी के मुताबिक इससे हर हफ्ते ₹50 की बचत हो सकती है।
Image Credit: Canva
a) घर पर खाना बनाना: ₹450 b) घर में बनी कॉफ़ी/चाय: ₹500 c) नाश्ता और पानी ले जाना: ₹120 d) कैब के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट: ₹100 e) खर्चों पर नजर रखना: ₹100 f) खरीदारी से पहले रुकना: ₹200 g) डेली खर्च सीमा: ₹350 h) कैश इस्तेमाल करना, कार्ड नहीं: ₹50 प्रति सप्ताह कुल बचत = ₹1,870 अगर आप इनमें से कुछ बातों का भी पालन करें, तो भी हर हफ्ते ₹1000 की बचत करना बहुत आसान है।
Image Credit: Canva