19 July 2025
Image Credit: Canva
यदि आप आगे बताए गए स्टेप को लगातार फॉलो करते हैं तो आपका CIBIL स्कोर 90 दिनों के भीतर 50 से 100 अंकों तक बढ़ सकता है। यदि आपका स्कोर 650 है, तो आप 3 महीने में इसे 700-750 तक पहुंच सकते हैं।
Image Credit: Canva
CIBIL, Experian, या CRIF High Mark जैसे आधिकारिक ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें। रिपोर्ट में सभी चीजों पर बारीकि से ध्यान दें खासकर अपने रिपेमेंट हिट्री, ओपन लोन अकाउंट और क्रेडिट कार्ड बैलेंस पर। इससे पता चलेगा की आपका सिबिल स्कोर क्यों गिर रहा है।
Image Credit: Canva
अगर आपको अपने क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो सीधे बैंक या कस्टमर केयर में कॉल कर या ब्यूरो की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। अगर किसी गलती से आपका सिबिल स्कोर गिरा है तो उसे ठीक करने का ये सबसे तेज तरीकों में से एक है।
Image Credit: Canva
आपका पेमेंट हिस्ट्री आपके सिबिल स्कोर पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। अगर आप 90 दिनों के भीतर अपना स्कोर सुधारना चाहते हैं, तो ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करना जरूरी है।
Image Credit: Canva
क्रेडिट कार्ड लिमिट का सिर्फ 30% ही इस्तेमाल करें। इससे ज्यादा करने पर क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी क्रेडिट सीमा ₹1,00,000 है, तो हर महीने ₹30,000 या इससे कम खर्च करें।
Image Credit: Canva
अपने 90-दिन के स्कोर-सुधार अवधि के दौरान, नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन या फिर नए लोन के लिए अप्लाई करने से बचें। अधिक बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है।
Image Credit: Canva
यदि आपके पुराने या आंशिक रूप से चुकाए गए ऋण "निपटान" या "बट्टे खाते में डाले गए" के रूप में चिह्नित हैं, तो उन्हें पूरी तरह से चुकाने का प्रयास करें। इन बकाया राशियों का भुगतान करने से कुछ ही हफ्तों में आपका सिबिल स्कोर बढ़ा सकता है।
Image Credit: Canva
सिबिल स्कोर को सुधारना एक प्रक्रिया है इसलिए OneScore, CreditMantri या अपने बैंक के ऐप जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी प्रगति पर नियमित रूप से नजर रखें। आपका स्कोर आमतौर पर हर 30-45 दिनों में अपडेट होता है।
Image Credit: Canva