Bigg Boss 19 में धमाका: एकता कपूर ने शो में ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा TV ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता ने तान्या की परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी से प्रभावित होकर कहा, “तान्या, जैसे ही तुम घर से बाहर आओगी, तुम सीधे मेरे शो पर काम शुरू करोगी

Bigg Boss 19 में धमाका: एकता कपूर ने शो में ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा TV ऑफर

Bigg Boss 19 में धमाका: एकता कपूर ने शो में ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा TV ऑफर / X-jiohotstarreality

Bigg Boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिला, जब टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर शो में पहुंचीं और घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को अपने नए टीवी शो में रोल ऑफर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता ने तान्या की परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी से प्रभावित होकर कहा, “तान्या, जैसे ही तुम घर से बाहर आओगी, तुम सीधे मेरे शो पर काम शुरू करोगी।” एकता का यह अनाउंसमेंट फैंस के लिए जितना चौंकाने वाला था, उतना ही तान्या के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है।

 

इस खास मौके पर सलमान खान भी एक हफ्ते बाद वीकेंड का वार में लौटे और अपनी टैगलाइन वाले अंदाज में कंटेस्टेंट्स से उनकी हरकतों पर सवाल-जवाब किए। सलमान की जोरदार एंट्री और एकता के सरप्राइज ऑफर ने एपिसोड को और भी रोमांचक बना दिया।

 

Bigg Boss 19 के इस एपिसोड को एंटरटेनमेंट और इमोशन्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जाए तो गलत नहीं होगा, जहां कंटेस्टेंट्स की गेम परफॉर्मेंस के साथ-साथ एक बड़े करियर ब्रेक की घोषणा ने सबका ध्यान खींचा।