26 May 2025
Image Credit: Canva
एसी को कभी भी फ्रिज या माइक्रोवेव जैसे भारी उपकरणों के साथ न लगाएं। हमेशा एक अलग पावर सॉकेट और अच्छी अर्थिंग का उपयोग करें ताकि बिजली का लोड सही हो।
Image Credit: Canva
एसी के अनुचित उपयोग से एसी ब्लॉस्ट जैसी गंभीर घटनाएं भी हो सकती हैं। गंदे फिल्टर या बंद कॉइल के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है जो शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है।
Image Credit: Canva
एसी को 18°C पर सेट करने से कमरे की ठंडक तेज नहीं होती, बल्कि बिजली ज़्यादा खर्च होती है। BEE के मुताबिक 24°C आदर्श तापमान है। हर एक डिग्री कम करने पर बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है।
Image Credit: Canva
एसी के साथ छत का पंखा चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है। इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और एसी पर लोड भी कम पड़ता है, जिससे बिजली की बचत होती है।
Image Credit: Canva
सीधी धूप कमरे को गर्म कर देती है। दिन में एसी चलाते समय पर्दे बंद रखें और चाहें तो खिड़कियों पर रिफ्लेक्टिव फिल्म लगवाएं।
Image Credit: Canva
4 या 5-स्टार रेटेड एसी 50% तक कम बिजली खर्च करते हैं। ज़्यादा स्टार मतलब कम बिजली की खपत और ज़्यादा बचत।
Image Credit: Canva
रात को सोते समय टाइमर या स्लीप मोड का उपयोग करें, जिससे एसी धीरे-धीरे तापमान बढ़ाता है और कुछ घंटों बाद अपने आप बंद हो जाता है। इससे बिजली बचती है और नींद भी आसानी से आती है।
Image Credit: Canva
एसी के फिल्टर और कॉइल्स की सफाई करते रहना बेहद ज़रूरी है। साफ एसी न सिर्फ़ बेहतर ठंडक देता है, बल्कि लंबे समय तक ठीक से काम करता है और खराब होने की संभावना कम रहती है।
Image Credit: Canva