04 June 2025
Image Credit: Canva
गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और हर बार की तरह इस बार भी फ्लाइट टिकट काफी महंगे हो गए हैं। आज जानिए वो 8 स्मार्ट तरीके जिससे आप सस्ते में प्लेन की टिकट बुक कर सकते हैं।
Image Credit: Canva
जब भी फ्लाइट सर्च करें, ब्राउज़र में इनकॉग्निटो विंडो खोलें। इससे वेबसाइट आपकी सर्च हिस्ट्री नहीं ट्रैक कर पाएगी और कीमतें अचानक से नहीं बढ़ेगी।
Image Credit: Canva
ऑनलाइन एग्रीगेटर साइटों के बजाय सीधे एयरलाइन की वेबसाइट पर जाएं। कई बार एक्सक्लूसिव ऑफर्स और प्रमोशनल कोड्स केवल एयरलाइन की साइट पर ही मिलते हैं।
Image Credit: Canva
प्राइस ट्रैकर एक्सटेंशन को ब्राउजर में इंस्टॉल करें, ताकि निरंतर टिकट की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर अलर्ट मिल सके।
Image Credit: Canva
Google Flights रूट और तारीख चुनकर अलग-अलग एयरलाइंस की कीमतों की तुलना करें और सस्ते विकल्प खोजें।
Image Credit: Canva
हो सके तो वर्किंग डे जैसे सोमवार से शुक्रवार के बीच ट्रैवल करें क्योंकि वीकेंड या पब्लिक हॉलीडे पर डिमांड बढ़ती है जिसके कारण प्राइस बढ़ जाती है।
Image Credit: Canva
एयरलाइंस अक्सर फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर अचानक फ्लैश सेल्स और स्पेशल प्रमोशन्स का ऐलान करती हैं। रीयल-टाइम नोटिफिकेशन के लिए उन्हें फॉलो करें।
Image Credit: Canva
सुबह-सुबह या देर रात की उड़ानें अक्सर सस्ती होती हैं। यदि आपके ट्रैवल डेट्स में थोड़े फ्लेक्सिबल हैं, तो कैलेंडर में सस्ते दिनों का चयन करें।
Image Credit: Canva
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स पर स्पेशल एयरलाइन पॉइंट्स, कैशबैक या छूट मिलती है। पॉइंट्स या माइल्स कमा कर भविष्य में मुफ्त या डिस्काउंट युक्त टिकट बुक करें।
Image Credit: Canva