01 May 2025
भारत में काफी लोग iPhone का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हर कोई Emergency SOS फीचर का इस्तेमाल नहीं करता।
Image Credit: Canva
Emergency SOS फीचर से आपात स्थिति में आपके प्रियजनों को आपकी जानकारी मिल जाएगी जिससे आपकी जान बच सकती है।
Image Credit: Canva
अपने iPhone में ऐसे सेट करें Emergency SOS फीचर
Image Credit: Canva
सबसे पहले Settings पर जाएं और नीचे Scroll करें या फिर सर्च बार में Emergency SOS सर्च कर क्लिक करें
Emergency SOS में आपके सामने जितने भी ऑप्शन से उसे ON कर लें। सिर्फ Call Quietly वाले ऑप्शन को आप OFF छोड़ सकते हैं।
इसके बाद Setup Emergency Contact in Health पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Create Medical ID पर क्लिक करना है।
Medical ID बनाते वक्त ही आपसे Emergency Contact Number के बारे में पूछा जाएगा। आप जिसका भी नंबर इसमें Add करना चाहते हैं उसका जोड़ सकते हैं।
बस इसके बाद जब भी आप आपात स्थिति में Emergency SOS का इस्तेमाल करेंगे आपकी जानकारी आपके प्रियजनों को मिल जाएगी।
Emergency SOS का इस्तेमाल करने के लिए आपको iPhone के पावर बटन को 3 बार प्रेस करना है।
Image Credit: Canva