04 May 2025
Image Credit: Canva
दुनिया भर में iPhone, iPad, और iMac के करोड़ों यूजर्स में से कुछ ही यूजर्स को “i” का मतलब पता है।
Image Credit: Canva
कुछ लोग मानते हैं कि "i" का मतलब "internet" है, लेकिन वास्तव में इस "i" का मतलब जो दिखता है उससे कहीं अधिक है।
Image Credit: Canva
"i" केवल एक शब्द का प्रतीक नहीं है, बल्कि पांच अलग-अलग कॉन्सेप्ट है जो एप्पल के फिलॉसफी और विजिन को दर्शाता है।
Image Credit: Canva
एप्पल प्रोडक्ट में "i" की कहानी 1998 से शुरू होती है जब iMac पहली बार लॉन्च किया गया था। लॉन्च के दौरान स्टीव जॉब्स ने "i" के बारे में बताया कि यह उन मूल्यों और सिद्धांतों का प्रतीक है जिन्हें एप्पल अपने प्रोडक्ट में शामिल करना चाहता है।
Image Credit: Canva
स्टीव जॉब्स के अनुसार, "i" का मतलब: "internet," "individual," "instruct," "inform," और “inspire" है।
Image Credit: Wikipedia
स्टीव जॉब्स ने पर्सनल टच के रूप में भी "i" का विचार दिया था, जिससे एप्पल के प्रोडक्ट में पर्सनल और प्राइवेट के महत्व पर और अधिक बल मिला।
Image Credit: Canva
जैसे-जैसे एप्पल ने अपनी प्रोडक्ट सीरीज का विस्तार किया है और अपनी टेक को विकसित किया, ”i" का अर्थ भी नए इनोवेशन को दर्शाने के लिए सही साबित हुआ है।
Image Credit: Canva
एप्पल प्रोडक्ट में Artificial Intelligence (AI) के आने से अब ”i” का प्रतीक “intelligence" है जो कंपनी के फोकस पर जोर देता है।
Image Credit: Canva
हालांकि इन अपडेट्स के बावजूद, "i" के पीछे का फंडामेंटल सिद्धांत हमेशा की तरह बना हुआ है।
Image Credit: Canva