10 May 2025
Image Credit: Canva
कभी आपने गौर किया है कि जब आप स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो फोन के कई कलर ऑप्शन मौजूद होते हैं लेकिन चार्जर या तो ब्लैक होता है या फिर व्हाइट.
Image Credit: Canva
काला रंग हीट को अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करता है ताकि चार्जिंग के दौरान पैदा होने वाली गर्मी से चार्जर को बचाया जा सके। दूसरी वजह ये है कि काले रंग का मटैरियल अन्य रंगों की तुलना में सस्ता पड़ता है।
Image Credit: Canva
सफेद रंग की रिफ्लेक्टर क्षमता कम होती है, जो बाहर से आने वाली गर्मी को नियंत्रित करने में मदद करती है। अब ज्यादातर कंपनियां सफेद रंग का ही चार्जर देती हैं।
Image Credit: Canva
ऐसे इसलिए क्योंकि इन दोनों ही कलर को लेकर लागत कम आती है और बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है।
Image Credit: Canva
अगर आपने गौर किया हो तो दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने प्रोडक्ट्स में शुरू से सिर्फ सफेद चार्जर ही देती है।
Image Credit: Canva
मोबाइल चार्जर AC करंट को DC करंट में बदलता है जो बैटरी को चार्ज करने के लिए आवश्यक है।
Image Credit: Canva
घर में जो बिजली आती है वो AC करंट होती है, जबकि बैटरी से चलने वाले उपकरणों में DC करंट की जरूरत होती है।
Image Credit: Canva