05 June 2025
Image Credit: Canva AI
RCB द्वारा 17 साल के बाद IPL ट्रॉफी जीतने के बाद बैंगलोर में विक्ट्री प्रेड के दौरान भगदड़ मची जिसमें 11 लोगों की जान चली गई।
Image Credit: Canva AI
आज हम आपको इस वेब स्टोरी में बताएंगे की अगर आप किसी भगदड़ में फंस जाते हैं तो आपको अपनी जान कैसे बचानी है। चलिए जानते हैं।
Image Credit: Canva AI
घबराहट से आप सही निर्णय नहीं ले पाएंगे। गहरी सांस लें और सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।
Image Credit: Canva
भीड़ की रफ्तार और दिशा देखें। भगदड़ में भीड़ तेजी से आगे बढ़ती है, इसके विपरीत या बीच में जाने की कोशिश न करें।
Image Credit: Canva AI
तेज दौड़ने या भागने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे गिरने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें कि धीरे-धीरे किसी सुरक्षित जगह की ओर बढ़ें।
Image Credit: Canva AI
भगदड़ से बचने के लिए दीवार, रेलिंग, सीढ़ी, या खुली जगह की ओर जाने की कोशिश करें जहां आप भीड़ से बाहर आ सकें।
Image Credit: Canva AI
अगर आप गिर जाएं तो सिर और गर्दन को हाथों से बचाएं और कोशिश करें जल्दी उठकर सुरक्षित स्थान पर जाएं।
Image Credit: Canva AI
भीड़ के बीच में फंसने की बजाय, किनारों पर रहना थोड़ा सुरक्षित होता है।
Image Credit: Canva AI
अगर आपके साथ कोई बुजुर्ग या बच्चा है तो उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने में मदद करें और खुद भी ध्यान रखें।
Image Credit: Meta AI
भगदड़ के दौरान सुरक्षाकर्मी या पुलिस की ओर से निर्देश मिलते हैं तो उनका पालन करें।
Image Credit: Meta AI