08 July 2025
Image Credit: Canva
AirlineRatings.com ने साल 2025 के लिए सबसे सुरक्षित फुल सर्विस एयरलाइनों की लिस्ट जारी की है। चलिए जानते हैं की टॉप 8 में कौन-कौन सी एयरलाइन है और क्या भारत का कोई कंपनी शामिल है या नहीं?
Image Credit: Canva
यह न्यूज़ीलैंड देश की सरकारी एयरलाइन है। एयर न्यूज़ीलैंड एक ग्लोबल एयरलाइन कंपनी है जो पैसेंजर के साथ-साथ कार्गों सर्विस भी देता है।
क्वांटास ऑस्ट्रेलिया की नेशनल एयरलाइन है।
a) कैथे पैसिफिक, हांगकांग देश की, b) कतार एयरवेज, कतर देश की और c) अमीरात, यूएई देश की एयरलाइन कंपनी है।
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जिसे पहले वर्जिन ब्लू के नाम से जाना जाता था, एक ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन है।
एतिहाद एयरवेज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एयरलाइन है।
एएनए, जापान की एयरलाइन है।
ईवा एयर एक ताइवानी एयरलाइन है।
यह साउथ कोरिया की एयरलाइन है।
फुल सर्विस एयरलाइनों की लिस्ट में कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है लेकिन 2025 के लिए सबसे सुरक्षित लो कॉस्ट वाली एयरलाइंस की लिस्ट में 19वें नंबर पर IndiGo का नाम है।