इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST

13 August 2025

Image Credit: Instagram

साल 2025 बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल साबित हो रहा है। चलिए जानते हैं उन स्टार किड्स को जिन्होंने अगस्त 2025 तक बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है (या करने की पुष्टि हो चुकी है):

White Frame Corner

Image Credit: Canva 

रवीना टंडन की बेटी, पहली फिल्म: आज़ाद राशा ने जनवरी 2025 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म में अपनी आत्मविश्वास से भरपूर स्क्रीन प्रेजेंस और खूबसूरत डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया।

White Frame Corner

Image Credit: Rasha Insta 

1. Rasha Thadani

अजय देवगन के भतीजे, पहली फिल्म: आज़ाद राशा के साथ शुरुआत करते हुए, अमन ने इस देशभक्ति नाटक में पर्दे पर तीव्रता और ताजगी लाई।

White Frame Corner

Image Credit: Aaman Insta

2. Aaman Devgan

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे, पहली फिल्म: सरजमीन  करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में इब्राहिम ने काजोल के साथ इस इमोशनल सीन किया है। यह फिल्म JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है।

White Frame Corner

Image Credit: Ibrahim Insta

3. Ibrahim Ali Khan

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, पहली फिल्म: आंखों की गुस्ताखियां इस रोमांटिक ड्रामा में वह विक्रांत मैसी के साथ हैं। शनाया की खूबसूरत पब्लिक प्रेजेंस और डांस स्कील ने एक मजबूत फैन बेस बनाया है।

White Frame Corner

Image Credit: Shanaya Insta

4. Shanaya Kapoor

अनन्या पांडे के कजिन, पहली फिल्म: सैयारा (YRF) यशराज फिल्म्स द्वारा निर्देशित, अहान की लॉन्चिंग मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा से हुई है।

White Frame Corner

Image Credit: Ahaan Insta

5. Ahaan Panday

बालासाहेब ठाकरे के पोते, पहली फिल्म: (घोषणा जल्द) ऐश्वर्या अपनी स्टाइल और आत्मविश्वास के लिए जाने जाते हैं। उनकी बॉलीवुड में एंट्री जल्द ही होने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Aaishvary Insta

6. Aaishvary Thackeray

पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते, पहली फिल्म: स्काई फोर्स वीर पहाड़िया, भारतीय वायु सेना के बैक ग्राउंड पर आधारित इस फिल्म में हैं जो एक्शन से भरपूर है।

White Frame Corner

Image Credit: Veer Insta

7. Veer Pahariya

निर्देशक इंद्र कुमार के बेटे, पहली फिल्म: तेरा यार हूं मैं मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित दोस्ती पर आधारित ड्रामा के साथ, अमन अपने पिता की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Aman Indra Insta

8. Aman Indra Kumar

संबंधित खबरें

शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST इस वीकेंड OTT पर बवाल मचाने आई ये 8 बड़ी वेब सीरीज और फिल्में - FULL LIST रील्स की दुनिया में इन 8 गानों का है जबरदस्त क्रेज - जुलाई 2025 तक की अपडेटेड लिस्ट अगर Saiyaara पसंद आई तो ये 5 फिल्में भी देख लें - इनमें भी मिलेगा प्यार, दर्द और संगीत Special Ops 2, The Bhootnii, Gutar Gu Season 3 सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज दृश्यम जैसी 8 हिंदी मूवी जो घुमा देगी आपका सिर, आपने इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं? स्त्री 2 जैसी ये 8 हॉरर-कॉमेडी मूवी देख लें; फिर कहेंगे वाह! मजा आ गया वीकेंड बनेगा ब्लॉकबस्टर; OTT पर रिलीज हुई Squid Game S3, Raid 2, Panchayat S4 सहित ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज