13 August 2025
Image Credit: Instagram
साल 2025 बॉलीवुड में स्टार किड्स के डेब्यू के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल साबित हो रहा है। चलिए जानते हैं उन स्टार किड्स को जिन्होंने अगस्त 2025 तक बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है (या करने की पुष्टि हो चुकी है):
Image Credit: Canva
रवीना टंडन की बेटी, पहली फिल्म: आज़ाद राशा ने जनवरी 2025 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म में अपनी आत्मविश्वास से भरपूर स्क्रीन प्रेजेंस और खूबसूरत डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया।
Image Credit: Rasha Insta
अजय देवगन के भतीजे, पहली फिल्म: आज़ाद राशा के साथ शुरुआत करते हुए, अमन ने इस देशभक्ति नाटक में पर्दे पर तीव्रता और ताजगी लाई।
Image Credit: Aaman Insta
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे, पहली फिल्म: सरजमीन करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में इब्राहिम ने काजोल के साथ इस इमोशनल सीन किया है। यह फिल्म JioHotstar पर रिलीज हो चुकी है।
Image Credit: Ibrahim Insta
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, पहली फिल्म: आंखों की गुस्ताखियां इस रोमांटिक ड्रामा में वह विक्रांत मैसी के साथ हैं। शनाया की खूबसूरत पब्लिक प्रेजेंस और डांस स्कील ने एक मजबूत फैन बेस बनाया है।
Image Credit: Shanaya Insta
अनन्या पांडे के कजिन, पहली फिल्म: सैयारा (YRF) यशराज फिल्म्स द्वारा निर्देशित, अहान की लॉन्चिंग मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा से हुई है।
Image Credit: Ahaan Insta
बालासाहेब ठाकरे के पोते, पहली फिल्म: (घोषणा जल्द) ऐश्वर्या अपनी स्टाइल और आत्मविश्वास के लिए जाने जाते हैं। उनकी बॉलीवुड में एंट्री जल्द ही होने वाली है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
Image Credit: Aaishvary Insta
पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते, पहली फिल्म: स्काई फोर्स वीर पहाड़िया, भारतीय वायु सेना के बैक ग्राउंड पर आधारित इस फिल्म में हैं जो एक्शन से भरपूर है।
Image Credit: Veer Insta
निर्देशक इंद्र कुमार के बेटे, पहली फिल्म: तेरा यार हूं मैं मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित दोस्ती पर आधारित ड्रामा के साथ, अमन अपने पिता की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
Image Credit: Aman Indra Insta