श्रापित शिव मंदिर! यहां पूजा करने पर हो जाएंगे बर्बाद - जानें क्यों?

19 July 2025

सावन का महीना शुरू हो चुका है जिसके चलते शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। कावड़ियां कांवड़ लेकर हरिद्वार और शिवधाम पहुंच रहे हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

सावन के महीने में श्रद्धालु शिव मंदिरों में अपनी अर्जी लगा रहे है तो वहीं एक शिव मंदिर ऐसा भी है, जहां कोई भक्त कदम तक रखना नहीं चाहता क्योंकि ये शिव मंदिर श्रापित है।

White Frame Corner

श्रापित शिव मंदिर

ये श्रापित शिव मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के कस्बे थल में स्थित है, जिसका नाम है: "एक हथिया देवाल"

White Frame Corner

कहां स्थित है ये श्रापित शिव मंदिर ?

इस शिव मंदिर को लेकर किंवदंतियां मशहूर है। कहा जात है कि इस गांव में एक मूर्तिकार रहता था जो पत्थरों को काटकर मूर्तियां बनाता था, लेकिन एक हादसे में उसका एक हाथ खराब हो गया। उस मूर्तिकार का कुछ गांव वालों ने मजाक बनाया कि अब वो एक हाथ से क्या ही कर लेगा, जिसके बाद मूर्तिकार ने तय किया की वो दूसरे गांव में जाकर बस जाएगा।

White Frame Corner

श्रापित मंदिर की कहानी?

मूर्तिकार अपने औजारों के साथ गांव के दक्षिणी छोर की ओर निकल गया जिस स्थान को गांव के लोग शौच के लिए इस्तेमाल करते थे। वहां एक चट्टान पड़ी थी जिसके काटकर रातों रात मूर्तिकार ने मंदिर बना दिया।

White Frame Corner

रातों रात बना दिया मंदिर

अगले दिन सुबह जब गांव वाले शौच के लिए आए तब उन्होंने जो देखा उनकी आंखें फटी की फटी रह गई, क्योंकि रातों रात किसी ने वहां मंदिर बना दिया था। गांव वालों ने उस मूर्तीकार को खुब ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिला जिसने एक हाथ से इस मंदिर को बनाया था।

White Frame Corner

मंदिर देख कर गांव वाले रह गए दंग

गांव वालों ने जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो पता चला की मंदिर के अंदर बनाया गया शिवलिंग और मूर्ति जल्दबाजी में बनाया गया है जिसके चलते शिवलिंग का अरघा विपरीत दिशा में बन गया है।

White Frame Corner

क्यों श्रापित है मंदिर ?

पंडितों ने बताया कि शिवलिंग का अरघा विपरीत दिशा में होने के कारण इस शिवलिंग की पूजा फलदायक नहीं होगा और इसकी पूजा करने से बुरा हो सकता है, यानी आप बर्बाद हो सकते हैं।

White Frame Corner

पूजा की तो हो जाएंगे बर्बाद

Image Credit: Canva

संबंधित खबरें

भारत के ये 8 पवित्र तीर्थ स्थल जिन्हें आपको जरूर घूमना चाहिए भारत के अलावा और कौन-कौन से देशों में मनाया जाता है कृष्ण जन्माष्टमी? हर धर्म का होता है एक खास चिन्ह... लेकिन क्या आप इसका असली मतलब जानते हैं? मंदिर में प्रवेश करने से पहले घंटी क्यों बजाते हैं? कभी सोचा है भारत के 6 रहस्यमयी मंदिर, जहां छिपे हुए खजानों से लेकर तांत्रिक अनुष्ठानों तक सब प्रसिद्ध है 11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा कब तक चलेगी? जानिए इसका महत्व, रूट सहित अन्य डिटेल सावन महीने में भगवान शिव की क्यों होती है पूजा? जानिए क्या है श्रावण मास का महत्व मानसिक शांति दिलाते हैं हनुमान चालीसा के ये 6 श्लोक - आपके कितनों के बारे में पता है? 3 तरह की होती है ईद, Eid al-Fitr, Eid al-Adha और Eid e-Milad; फिर बकरीद क्या है?