02 June 2025
Image Credit: Canva
लोन के कई प्राकर होते हैं: होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, ऑटो लोन – अपने मकसद के हिसाब से सही प्रकार चुनें।
Image Credit: Canva
लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
Image Credit: Canva
कम ब्याज दर वाले लोन चुनना आपकी EMI को कम करता है। बैंक और NBFC दोनों की ब्याज दरें चेक करें।
Image Credit: Canva
प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट चार्ज और अन्य छुपे हुए खर्चों को समझना जरूरी है। ये आपकी कुल लागत बढ़ा सकते हैं।
Image Credit: Canva
लोन की अवधि आपके बजट के हिसाब से होनी चाहिए। लंबी अवधि से EMI कम होगी लेकिन कुल ब्याज ज्यादा लगेगा।
Image Credit: Canva
अपनी मासिक आमदनी और खर्चों को देखकर ही EMI तय करें, ताकि भुगतान में कोई दिक्कत न हो।
Image Credit: Canva
सरकारी बैंक या अच्छी प्रतिष्ठा वाली फाइनेंस कंपनियों से ही लोन लें, ताकि धोखा न हो।
Image Credit: Canva
लोन की सभी शर्तें और दस्तावेज ध्यान से पढ़ें, समझें और फिर ही साइन करें। जरूरत पड़े तो एक्सपर्ट से सलाह लें।
Image Credit: Canva