19 September 2025
आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी ये सीरीज एक लड़के की कहानी है जो बॉलीवुड में नाम कमाना चाहता है। दोस्ती, संघर्ष और इंडस्ट्री का असली चेहरा इसमें दिखाया गया है। सपनों की ये जर्नी आसान नहीं है।
यामी गौतम इस फिल्म में NIA एजेंट बनी हैं। उनका मिशन आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ है। प्रधानमंत्री ऑफिस की देखरेख में चल रहे इस मिशन के हर मोड़ पर थ्रिल और सस्पेंस है।
ये एनिमेटेड फिल्म भगवान नरसिंह की कहानी को नए अंदाज़ में दिखाती है। खूबसूरत विजुअल्स और कई भाषाओं में रिलीज़ हुई ये फिल्म दर्शकों को भक्ति और मनोरंजन दोनों का अनुभव कराएगी।
बकरीद के दिन एक ड्राइवर और बिजनेस मैन सुनसान रास्ते से सफर शुरू करते हैं। लेकिन सफर के बीच में ही बिज़नेस मैन का बर्ताव अजीब और डरावना हो जाता है। कहानी धीरे-धीरे हॉरर थ्रिलर में बदल जाती है।
इस बार नोयनिका (काजोल) को सिर्फ कोर्ट केस ही नहीं, बल्कि अपने अतीत और करियर को बचाने की भी लड़ाई लड़नी है। बाहर की दुनिया की मुश्किलें कोर्टरूम से भी ज्यादा बड़ी हैं।
तीन साल बाद शो की वापसी हो रही है। यूनिवर्सिटी में नया डीन आता है जो सुपरपावर वाले स्टूडेंट्स को इंसानों से ऊपर मानता है। राजनीति, साजिश और रोमांच से भरा नया सीज़न।
दो भाई अपने पुराने शहर लौटते हैं। लेकिन उनका अतीत और भी डरावनी चीज़ें सामने ले आता है। हॉरर, थ्रिल और फैमिली ड्रामा का अनोखा कॉम्बिनेशन।
एक मां अपने बच्चों के साथ भूतिया होटल संभालती है। उसका मरा हुआ भाई भूत बनकर उसके साथ है और अजीब आइडियाज देता रहता है।