22 July 2025
Image Credit: Canva
अपने लैपटॉप को थोड़ा ऊपर उठाने से उसके नीचे का एयर फ्लो बेहतर होता है। लैपटॉप को उठाने के लिए आप लैपटॉप स्टैंड, किताब या किसी सपाट वस्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप को बिस्तर या सोफे जैसी सतहों पर रखने से बचें, क्योंकि ये वेंटिलेशन को रोकते हैं।
Image Credit: Canva
समय के साथ कूलिंग वेंट में धूल जमा हो जाती है, जिससे एयर फ्लो प्रभावित हो जाता है और पुर्जे ज्यादा गर्म हो जाते हैं। वेंट को हर महीने साफ करने के लिए प्रेशराइज हवा या मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें।
Image Credit: HP
अपने लैपटॉप को परफॉर्मेंस मोड में चलाने से बिजली की खपत और तापमान बढ़ता है। बैटरी सेवर या पावर सेवर मोड पर स्विच करें, खासकर ब्राउजिंग या हल्के काम करते समय।
Image Credit: Canva
बहुत सारे खुले ऐप्स या ब्राउजर टैब आपके प्रोसेसर पर ज्यादा असर डालते हैं जिससे अधिक गर्मी पैदा होती है। अपने टास्क मैनेजर (विंडोज पर Ctrl+Shift+Esc या macOS पर एक्टिविटी मॉनिटर) को नियमित रूप से चेक करें और बैकग्राउंड टास्क बंद करें।
Image Credit: Canva
मैलवेयर और वायरस से गलत प्रोग्राम चला सकता है, जिससे सिस्टम के जरूरी रिसोर्स खत्म हो सकते हैं और आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म हो सकता है। अपने सिस्टम को नियमित रूप से किसी अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से स्कैन करें।
Image Credit: Canva
पुराने फर्मवेयर या ड्राइवर हार्डवेयर को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से लैपटॉप अधिक गर्म हो सकता है। सिस्टम अपडेट, खासकर BIOS और चिपसेट ड्राइवर, जो सीधे हार्डवेयर व्यवहार को कंट्रोल करता है, नियमित रूप से चेक करें।
Image Credit: Canva
लैपटॉप को बूट करते समय बहुत सारे ऐप्स शुरू होने से काम धीमा हो जाता है और शुरुआत से ही CPU का उपयोग बढ़ जाता है। टास्क मैनेजर या सिस्टम प्रेफरेंस के जरिए बिना जरूरी वाले स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करें।
Image Credit: Canva
अपने लैपटॉप को हमेशा किसी सख्त, सपाट सतह, जैसे कि मेज या डेस्क पर रखें। नरम सतहें एयर फ्लो को रोकती हैं और गर्मी को लैपटॉप में वापस भेजती हैं जिससे लैपटॉप ज्यादा गर्म होता है।
Image Credit: Canva