22 November 2025
Image Credit: Canva
ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत खास तौर पर US से हुई , हर साल थैंक्सगिविंग के बाद आने वाले फ्राइडे को यह मनाया जाता है।अमेरिका में फेमस यह दिन पिछले कुछ समय से हर जगह मनाया जाने लगा है।इस दिन से क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरुआत होता है। इन दिनों हर शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट देखने को मिलता है।
Image Credit: Canva
Flipkart की Black Friday sale 23 नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह Flipkart Diwali Sale 2025 के बाद पहली बड़ी सेल है, फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम एप्लॉयंस, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देखने को मिलेगी। इस सेल में बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड व UPI से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जायेगा।
Image Credit: Canva
इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर जोर है जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, लैपटॉप, पीसी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि पर 70% तक की बड़ी छूट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, होम डेकोर, अपैरल, डेली एसेन्शल्स पर भी डिस्काउंट देखने मिलेंगे।
Image Credit: Canva
यूजर्स UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही, खरीदारों को EMI ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे उन्हें पूरा पेमेंट एक बार में नहीं करना पड़ेगा. Flipkart ने बताया है कि यूजर्स अपने पेमेंट डिटेल्स पहले से सेव कर लें, ताकि शुरुआती डिस्काउंट्स और ऑफर्स का मजा आसानी से मिल सके.
Image Credit: Canva
Flipkart के सेल की घोषणा के बाद उम्मीद है कि Amazon भी जल्द अपनी Black Friday सेल की डेट की घोषणा करे। हर साल इन दोनों ई-कॉमर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और इस बार भी यही देखने मिल सकता है. Diwali Sale 2025 के बाद यह दोनों प्लेटफॉर्म का बड़ा डिस्काउंट इवेंट होगा, जिसका फायदा जमकर लोग उठा सकेंगे।
Image Credit: Canva
क्रोमा पर ब्लैक फ्राइडे सेल आज यानी 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह सेल 30 नवंबर तक चलेगी। यह ऑफर स्टोर और ऑनलाइन Croma.com और टाटा न्यू ऐप पर उपलब्ध है। इसके साथ ही क्रोमा, एक्सचेंज डील्स, बैंक ऑफर्स और ईएमआई ऑप्शन्स भी दे रहा है ताकि अपग्रेड करना आसान हो सके।
Image Credit: Canva
Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, H&M, Zara, Adidas, Sony Playstation, और Mango जैसी कंपनियां हर साल ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आती हैं। इस सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और होम प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Image Credit: Canva
Brand Date Discount H&M 28(nov) 70% ZARA 26(nov) 40% Decathlon 28(nov) 70% Nykaa 20–28(nov) 80% Adidas 26–30(nov) 60% puma 28-30(nov) 60% Zara 26-29(nov) 40%
Image Credit: Canva