रील्स की दुनिया में इन 8 गानों का है जबरदस्त क्रेज - जुलाई 2025 तक की अपडेटेड लिस्ट

23 July 2025

जून 2025 में रिलीज के साथ ही एड शीरन और अरिजीत सिंह के इस गाने ने रील्स की दुनिया में अपना कब्जा कर लिया। यह ट्रैक अंग्रेजी पॉप और पंजाबी लय का एक जबरदस्त मिश्रण है, जिसमें अरिजीत सिंह भी शामिल हैं।

White Frame Corner

Sapphire

हाल ही में रिलीज हुई सैय्यारा फिल्म से प्रेरित इस गाने ने अपनी रोमांटिक और इमोशनल धुन के साथ रील्स पर धूम मचा दी है।

White Frame Corner

Saiyaara

पुष्पा 2 फिल्म का गाना पहले से ही जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है। अपनी दमदार बीट्स और हुक-स्टेप चुनौतियों के लिए मशहूर, यह गाना तेजी से डांस और कंटेंट के लिए एक पसंदीदा गाना बनकर उभरा है।

White Frame Corner

Oo Antava Oo Oo Antava

रियार साब और अभिजय का यह गाना साल 2025 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पंजाबी रील ऑडियो है जिसमें लिप-सिंक और एस्थेटिक एडिटिंग सहित 70 लाख से ज्यादा रील्स बन चुके है।

White Frame Corner

Obsessed

पंजाबी सिंगर शुभ के इस गाने पर 5.5 मिलियन से ज्यादा रील्स बन चुका है। यह दूसरा सबसे ज्यादा वायरल पंजाबी ट्रैक है।

White Frame Corner

Cheques

सावन (जुलाई-अगस्त) के चल रहे त्योहारी सीजन के साथ, भक्ति भोजपुरी गीतों में उछाल देखा जा रहा है। खेसारी लाल यादव का यह ट्रैक विशेष रूप से भगवान शिव, आध्यात्मिक यात्राओं और पारंपरिक सामग्री को समर्पित रीलों के लिए लोकप्रिय है।

White Frame Corner

Mahadev Tera Naam

मराठी लोक-पॉप फ्यूजन रील्स पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। इस गाने का इस्तेमाल करके 37 लाख से ज्यादा रील बनाए जा चुके हैं।

White Frame Corner

Gulabi Sadi

जसलीन रॉयल का यह गाना एक खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग है जो दिल को छू लेता है। इसका इस्तेमाल लगातार रोमांटिक रील्स, ट्रैवल मोंटाज और शांति व प्रेम की भावना जगाने वाले कंटेंट के लिए किया जाता है।

White Frame Corner

Heeriye

संबंधित खबरें

Saiyaara, Do You Wanna Partner, Coolie सहित ओटीटी पर रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आई Wednesday- Season 2 Part II, Inspector Zende, Aankhon Ki Gustaakhiyan सहित ये फिल्में और वेब सीरीज अगर हिम्मत है तो देखें ये 8 हॉरर वेब सीरीज - डर के मारे नींद उड़ जाएगी प्यार, एक्शन और ड्रामा का तड़का! इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज 8 अंडररेटेड हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट, देखने के बाद बोलेंगे काश पहले देख ली होती शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST इस वीकेंड OTT पर बवाल मचाने आई ये 8 बड़ी वेब सीरीज और फिल्में - FULL LIST