OTT Releases this Week: Param Sundari, Vash Level 2, Kurukshetra Part 2, सहित ये फिल्में और वेब सीरीज हुईं रीलीज

24 October 2025

Netflix, Amazon Prime Video और JioHotstar पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज आई है जिनमें हॉरर, एक्शन से लेकर रोमांस तक हर जॉनर का तड़का मिलेगा। चलिए जानते हैं, इस हफ्ते क्या-क्या नया रिलीज हुआ है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

Vash Level 2, डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक की पहली फिल्म- 'Vash' की सीक्वल है। बारह साल बीत जाने के बाद कहानी फिर उसी मोड़ पर आ पहुँचती है अब अथर्व को अपने पुराने शत्रु प्रयात के भाई, रजनीथ से मुकाबला करना है।

White Frame Corner

Vash Level 2 (Netflix)

दिल्ली का अमीरजादा परम और केरल की सरल, खूबसूरत लड़की की कहानी है यह दो अलग दुनियाओं के लोग जो ‘Find Your Soulmate’ नाम के डेटिंग ऐप के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़ते हैं।

White Frame Corner

Param Sundari (Amazon Prime Video)

पार्ट 2, अर्जुन और कर्ण के बीच होने वाले निर्णायक युद्ध पर केंद्रित है।

White Frame Corner

Kurukshetra Part 2 (Netflix)

यह रियलिटी शो फैशन स्टार्टअप्स की दुनिया पर आधारित है, जहां 14 फैशन उद्यमी ₹30 करोड़ के बड़े निवेश को जीतने के लिए आपस में मुकाबला करेंगे।

White Frame Corner

Pitch To Get Rich (JioHotstar)

तेलुगु एक्शन-क्राइम ड्रामा OG ओजस गम्भीर की दहला देने वाली कहानी है। एक ऐसा गैंगस्टर जो जापान में याकुजा के घातक हमले से बच निकलता है और फिर मुंबई के अंडरवर्ल्ड में अपना खौफनाक साम्राज्य खड़ा कर देता है।

White Frame Corner

They Call Him OG (Netflix)

नए सीजन में किम कार्दशियन की जिंदगी में दो चौंकाने वाले मोड़ आते हैं। एक ओर डॉक्टरों को MRI रिपोर्ट में उनके दिमाग से जुड़े कुछ असामान्य संकेत मिलते हैं, तो वहीं दूसरी ओर, उनके एक करीबी पर उनकी जान से जुड़ी साजिश रचने का शक गहराने लगता है।

White Frame Corner

The Kardashians (JioHotstar)

संबंधित खबरें

New OTT Releases: इस हफ्ते Jamnapaar Season 2, Naina Murder Case, War 2 सहित ये फिल्में और वेब सीरीज हुई रिलीज Alice In Borderland S3, Dhadak 2, Son Of Sardaar 2, Janaawar, Sixer S2 सहित रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज Saiyaara, Do You Wanna Partner, Coolie सहित ओटीटी पर रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आई Wednesday- Season 2 Part II, Inspector Zende, Aankhon Ki Gustaakhiyan सहित ये फिल्में और वेब सीरीज अगर हिम्मत है तो देखें ये 8 हॉरर वेब सीरीज - डर के मारे नींद उड़ जाएगी प्यार, एक्शन और ड्रामा का तड़का! इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज 8 अंडररेटेड हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट, देखने के बाद बोलेंगे काश पहले देख ली होती शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST