अक्षय कुमार, उर्वशी रौतेला सहित इन बॉलीवुड सितारों ने अपने इन कामों के लिए मांगी है माफी

13 May 2025

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रेटी हैं जिन्होंने पब्लिक से अपने किए की माफी मांगी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, उर्वशी रौतेला जैसे बड़े स्टार्स का नाम भी शामिल है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

कई बार ये कलाकार ऐसी गलतियां कर देते हैं जो पब्लिक को पसंद नहीं आते और इनकी खूब बदनामी होती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

एक्टर या एक्ट्रेस पब्लिक के फैन फॉलोइंग पर ही चलते है लीहाजा उन्हें अपने गलतियों के लिए लोगों से माफी मांगनी पड़ती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

आज हम आपको उन सेलिब्रेटी के बारे में बताएंगे कि किन-किन सेलिब्रिटी ने किन-किन कामों के लिए पब्लिक से माफी मांगी है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

अक्षय कुमार ने पान-मसाले का एड करने के लिए माफी मांगी थी। चूंकि अक्षय कुमार ज्यादातर सोशल मैसेज देने वाली फिल्में करते हैं इसलिए पान-मसाला का एड करना उन्हें भारी पड़ा था।

White Frame Corner

Image Credit: Akshay X Account

अक्षय कुमार

हालिया घटना में वीर पहाड़िया के कुछ फैंस ने एक कॉमेडियन के साथ मारपीट की थी क्योंकि उसने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया था। अपने फैंस की ओर से वीर पहाड़िया ने उस कॉमेडियन से माफी मांगी थी।

White Frame Corner

Image Credit: Veer Insta Account

वीर पहाड़िया

फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ के एक सीन में श्रेयस तलपदे ने एक धार्मिक चिन्ह की तरफ पैर किया था जिसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद श्रेयस ने माफी मांगी थी।

White Frame Corner

Image Credit: Shreyas X Account

श्रेयस तलपदे

उर्वशी रौतेला ने पब्लिक से नहीं सैफ अली खान से माफी मांगी थी। सैफ अली खान पर हमले के बाद जब मीडिया ने सैफ के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की कमाई और अपनी महंगी घड़ी के बारे में बात। ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने सैफ से माफी मांगी।

White Frame Corner

Image Credit: Urvashi X Account

उर्वशी रौतेला

अनुराग कश्यप ने भी फिल्म ‘मनमर्जियां’ के एक सीन के लिए सिख संगठन, समाज से माफी मांगी थी।

White Frame Corner

Image Credit: Anurag X Account

अनुराग कश्यप

संबंधित खबरें

शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST इस वीकेंड OTT पर बवाल मचाने आई ये 8 बड़ी वेब सीरीज और फिल्में - FULL LIST रील्स की दुनिया में इन 8 गानों का है जबरदस्त क्रेज - जुलाई 2025 तक की अपडेटेड लिस्ट अगर Saiyaara पसंद आई तो ये 5 फिल्में भी देख लें - इनमें भी मिलेगा प्यार, दर्द और संगीत Special Ops 2, The Bhootnii, Gutar Gu Season 3 सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज दृश्यम जैसी 8 हिंदी मूवी जो घुमा देगी आपका सिर, आपने इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं? क्रिमिनल जस्टिस पसंद आई तो देख लें इसी तरह की ये 7 वेब सीरीज - कोर्टरूम ड्रामा, क्राइम मिस्ट्री से है भरपूर