13 May 2025
बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रेटी हैं जिन्होंने पब्लिक से अपने किए की माफी मांगी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, उर्वशी रौतेला जैसे बड़े स्टार्स का नाम भी शामिल है।
Image Credit: Canva
कई बार ये कलाकार ऐसी गलतियां कर देते हैं जो पब्लिक को पसंद नहीं आते और इनकी खूब बदनामी होती है।
Image Credit: Canva
एक्टर या एक्ट्रेस पब्लिक के फैन फॉलोइंग पर ही चलते है लीहाजा उन्हें अपने गलतियों के लिए लोगों से माफी मांगनी पड़ती है।
Image Credit: Canva
आज हम आपको उन सेलिब्रेटी के बारे में बताएंगे कि किन-किन सेलिब्रिटी ने किन-किन कामों के लिए पब्लिक से माफी मांगी है।
Image Credit: Canva
अक्षय कुमार ने पान-मसाले का एड करने के लिए माफी मांगी थी। चूंकि अक्षय कुमार ज्यादातर सोशल मैसेज देने वाली फिल्में करते हैं इसलिए पान-मसाला का एड करना उन्हें भारी पड़ा था।
Image Credit: Akshay X Account
हालिया घटना में वीर पहाड़िया के कुछ फैंस ने एक कॉमेडियन के साथ मारपीट की थी क्योंकि उसने वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाया था। अपने फैंस की ओर से वीर पहाड़िया ने उस कॉमेडियन से माफी मांगी थी।
Image Credit: Veer Insta Account
फिल्म ‘कमाल धमाल मालामाल’ के एक सीन में श्रेयस तलपदे ने एक धार्मिक चिन्ह की तरफ पैर किया था जिसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद श्रेयस ने माफी मांगी थी।
Image Credit: Shreyas X Account
उर्वशी रौतेला ने पब्लिक से नहीं सैफ अली खान से माफी मांगी थी। सैफ अली खान पर हमले के बाद जब मीडिया ने सैफ के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की कमाई और अपनी महंगी घड़ी के बारे में बात। ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने सैफ से माफी मांगी।
Image Credit: Urvashi X Account
अनुराग कश्यप ने भी फिल्म ‘मनमर्जियां’ के एक सीन के लिए सिख संगठन, समाज से माफी मांगी थी।
Image Credit: Anurag X Account