04 May 2025
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
साल 2018 में रिलीज हुई Raid मूवी का सीक्वल Raid 2 बीते गुरुवार 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब तक 51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
रेड 2 में एक बेहद ईमानदार IRS अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन) की वापसी दिखाई गई है, जिसमें वह एक और शक्तिशाली दुश्मन - दादाभाई (रितेश देशमुख) का पीछा करता है, जो एक संत के वेश में एक सांप है।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
6 प्वाइंट में पढ़ें Raid 2 का मूवी रिव्यू
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
फिल्म में अजय देवगन (अमय पटनायक) एक ईमानदार और निडर अधिकारी हैं वहीं रितेश देशमुख (दादाभाई) एक शक्तिशाली और भ्रष्ट नेता हैं जो पटनायक के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करते हैं।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
फिल्म एक कॉमिक-थ्रिलर है जो भ्रष्टाचार और सत्ता के संघर्ष की कहानी बताती है। फिल्म में कुछ मजेदार डायलॉग हैं जो भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग पर व्यंग्य करते हैं।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
अजय देवगन ने पटनायक के किरदार में जान डाल दी है वहीं रितेश देशमुख ने भी दादाभाई के किरदार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की है और इसकी स्पीड थोड़ी धीमी है। फिल्म का पहला भाग थोड़ा सुस्त है, लेकिन दूसरा भाग रोमांचक है।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
Raid 2 अपने पहले भाग Raid की ही तरह है। Raid में सौरभ शुक्ला की उपस्थिति अधिक प्रभावशाली थी, लेकिन Raid 2 में रितेश देशमुख की उपस्थिति अधिक महत्वपूर्ण है।
Image Credit: Panaroma Studios Instagram handle
हां, रेड 2 देखने लायक है। हालांकि यह पहली फिल्म से बेहतर नहीं है, लेकिन अजय देवगन और रितेश देशमुख के दमदार अभिनय और एक दिलचस्प कहानी इसे एक बार देखने लायक बनाती है।
Image Credit: Canva