सैय्यारा के सुपरहिट के बाद अब अगली फिल्म की तैयारी में अहान पांडे, अली अब्बास की मूवी में आएंगे नजर

19 November 2025

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

अहान पांडे ने फिल्म सैय्यारा के जरिअ ऐतिहासिक डेब्यू किया है, जिसके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। सैय्यारा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 579 करोड़ से अधिक का  रहा था

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

आपको बता दें कि अहान पांडे ने फिल्म सैय्यारा से हिंदी फिल्मों में अपना कदम रखा, जिसके निर्देशक मोहित सूरी हैं, जो मुख्य रूप से रोमांटिक और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

मौजुदा समय में अहान पांडे अपनी अनटाइटल मूवी को लेकर सुर्खियों में हैंं, जिसका डायरेक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

अहान कि अगली मूवी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसके लिए अहान पांडे को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और अपनी आने वाली फिल्म के लिए अहान मार्शल आटर्स की भी ट्रेनिंग लेेंगे।

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

मार्शल आटर्स से पहले मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेंगे , इसके लिए वह काफी वजन भी बढ़ाएंगे और अहान को अच्छी बॉडी भी बनानी पड़ेगी।

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ अहम भूमिका में होंगी। य़शराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को अगले साल फरवरी से इंग्लैंड में शूट करने की योजना है। 

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

White Frame Corner

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में अहान को अली एक अलग ही अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं। अहान की ट्रेनिंग जल्द ही शुरु होगी। फिल्म में अहान के हिस्से में ढेर सारे फाइट और एक्शन सीन भी होंगे, इसके लिए अहान हर दिन पांच घंटे ट्रेनिंग लेंगे।

Image Credit: Ahaan Panday Insta Handle 

संबंधित खबरें

Big Boss 19 में शुरू हुआ फैमली वीक, इमोशनल हुआ घर OTT Releases this Week: Param Sundari, Vash Level 2, Kurukshetra Part 2, सहित ये फिल्में और वेब सीरीज हुई रीलीज New OTT Releases: इस हफ्ते Jamnapaar Season 2, Naina Murder Case, War 2 सहित ये फिल्में और वेब सीरीज हुई रिलीज Alice In Borderland S3, Dhadak 2, Son Of Sardaar 2, Janaawar, Sixer S2 सहित रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज Saiyaara, Do You Wanna Partner, Coolie सहित ओटीटी पर रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज अगर हिम्मत है तो देखें ये 8 हॉरर वेब सीरीज - डर के मारे नींद उड़ जाएगी प्यार, एक्शन और ड्रामा का तड़का! इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज हॉरर से लेकर ड्रामा तक! इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई Maa, Aamar Boss सहित कई फिल्में और वेब सीरीज 8 अंडररेटेड हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट, देखने के बाद बोलेंगे काश पहले देख ली होती