18 November 2025
फैमली वीक में किसी कंटेस्टेंट कि मां, किसी के पिता और किसी का बेटा आया जिसे देकर माहौल और घर सब इमोशनल हो गए।
Image Credit: colorsTV
बिग बॉस ने खेला Freeze or Release Game जिसमें अगर किसी भी कंटेस्टेंट ने नियम तोडा तो उसका फैमली वीक वहीं बंद कर दिया जाएगा।
Image Credit: colorsTV
कुनिका से मिलने उनके बेटे अयान पहुंचे। अपनी मां को देखकर अयान इमोशनल होकर बोले 61 साल की उम्र में आपने कमाल कर दिया है।
Image Credit: colorsTV
अशनुर कौर के पापा गुरमीत को देखने के बाद तान्या और शहबाज थोड़े सहमे दिखे और तान्या ने अशनुर से बॉडी शेमिंग करने के लिए माफी भी मांगी।
Image Credit: colorsTV
फैमली वीक में आखिरकार गौरव खन्ना का उनकी वाइफ से मिलने का इंतजार खत्म हो ही गया। गौरव की वाइफ अकांक्षा उनसे मिलने बिग बॉस के घर पहुंची।
Image Credit: colorsTV
फरहाना भट्ट अपनी मां को देखते ही इमोशनल हो गई और गले लग कर रो पड़ी।
Image Credit: colorsTV
फैमली वीक में सभी को अपने परिवार से मिलने का मौका मिला और लगभग सभी लोग इमोशनल दिखे।