Image Credit: Ahaan panday insta handle
Image Credit: Ahaan panday insta handle
आपको बता दें कि अहान पांडे ने फिल्म सैय्यारा से हिंदी फिल्मों में अपना कदम रखा, जिसके निर्देशक मोहित सूरी हैं, जो मुख्य रूप से रोमांटिक और थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
Image Credit: Ahaan panday insta handle
मौजुदा समय में अहान पांडे अपनी अनटाइटल मूवी को लेकर सुर्खियों में हैंं, जिसका डायरेक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
Image Credit: Ahaan panday insta handle
अहान कि अगली मूवी एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसके लिए अहान पांडे को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और अपनी आने वाली फिल्म के लिए अहान मार्शल आटर्स की भी ट्रेनिंग लेेंगे।
Image Credit: Ahaan panday insta handle
मार्शल आटर्स से पहले मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेंगे , इसके लिए वह काफी वजन भी बढ़ाएंगे और अहान को अच्छी बॉडी भी बनानी पड़ेगी।
Image Credit: Ahaan panday insta handle
फिल्म में अहान के साथ अभिनेत्री शरवरी वाघ अहम भूमिका में होंगी। य़शराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को अगले साल फरवरी से इंग्लैंड में शूट करने की योजना है।
Image Credit: Ahaan panday insta handle
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म में अहान को अली एक अलग ही अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं। अहान की ट्रेनिंग जल्द ही शुरु होगी। फिल्म में अहान के हिस्से में ढेर सारे फाइट और एक्शन सीन भी होंगे, इसके लिए अहान हर दिन पांच घंटे ट्रेनिंग लेंगे।
Image Credit: Ahaan panday insta handle