15 May 2025
Image Credit: Squid Game X Account
Squid Game, Netflix पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है और पहले और दूसरे सीजन के बाद अब इसका तीसरा और फाइनल सीजन इसी साल आ रहा है।
Image Credit: Squid Game X Account
17 सितंबर 2021 को Squid Game का पहला सीजन रिलीज हुआ था और 26 दिसंबर 2024 को इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ था।
Image Credit: Squid Game X Account
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि स्क्विड गेम की कहानी 1970-80 के दशक में दक्षिण कोरिया में 'ब्रदर्स होम’ से प्रेरित है जो एक नजर बंद कैंप था।
Image Credit: Wikipedia
दावा किया जा रहा है कि शो में दिखाए गए सीढ़ियों की बनावट और लोकेशन 'ब्रदर्स होम' के जैसी ही है।
Image Credit: Wikipedia
स्क्विड गेम के निर्देशक और लेखक ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा कि Squid Game सिर्फ एक काल्पनिक कहानी है।
Image Credit: IMDb
Squid Game के डायरेक्टर ने इस बात को कबूला है कि सीरीज का मेन कैरेक्टर सेओंग गि-हुन (Player No- 456) की प्रेरणा कोरिया में साल 2009 में सैंगयोंग मोटर कंपनी में हुई हिंसक श्रमिक हड़ताल से उपजी है।
Image Credit: Squid Game X Account
'स्क्विड गेम' सीज़न 3 की घोषणा हो चुकी है और यह 27 जून 2025 को रिलीज होने जा रहा है।
Image Credit: Squid Game X Account