16 July 2025
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राज्य में मतदाता सूचियों का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू किया है। इसे ही बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन एक्सरसाइज कहते हैं।
SIR एक प्रक्रिया है जिससे चुनाव आयोग मतदाता सूची को अपडेट करता है। दरअसल बिहार में ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में तो है लेकिन अब उनका निधन हो चुका है या फिर वो राज्य छोड़कर किसी अन्य राज्य में हमेशा के लिए बस चुके हैं, या फिर ऐसे व्यक्ति जिनका नाम एक से अधिक बार राज्य के अलग-अलग जगहों पर रजिस्टर्ड हैं। SIR के जरिए अब चुनाव आयोग इन नामों को हटा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे कुल 35.5 लाख नाम सामने आए हैं जिन्हें हटाया जाएगा।
ECI का तर्क है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता, सटीकता और अखंडता सुनिश्चित करना है, इसके लिए अयोग्य मतदाताओं को हटाया जाएगा, डुप्लिकेट की पहचान की जाएगी, नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और यह पुष्टि की जाएगी कि लिस्ट में केवल 18 साल से अधिक आयु के भारतीय नागरिक ही शामिल हों।
विपक्षी दलों ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है और चेतावनी दी है कि इससे बड़े पैमाने पर लोगों, खासकर गरीबों, ग्रामीण आबादी और प्रवासी मजदूरों को मताधिकार से वंचित किया जाएगा। सीमित समय, अस्पष्ट संवाद और भ्रामक जरूरतों के कारण, कई लोगों को डर है कि योग्य नागरिक मतदाता सूची से बाहर हो जाएंगे।
Image Credit: Canva
पहली बार या फिर पहले से रजिस्टर्ड मतदाताओं को एक नया गणना फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म 25 जुलाई 2025 तक ही भर सकते हैं। पहली बार आवेदन करने वालों को उम्र और नागरिकता का प्रमाण भी देना होगा।
Image Credit: Canva
ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से फॉर्म भरे जा रहे हैं। अगर आप बिहार में रहते हैं तो अब तक आपके पास बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पहुंच चुके होंगे। BLO पूरे बिहार में घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। आप चाहें तो voters.eci.gov.in पर जाकर Enumeration Form (Bihar) पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं।
Image Credit: Canva
अगर आप नौकरी करने के लिए या फिर किसी अन्य कारणों से बिहार से बाहर रहते हैं लेकिन वोटर बिहार के हैं तो आप अपने फोन या लैपटॉप से भी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको voters.eci.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद सामने आ रहे Enumeration Form (Bihar) पर क्लिक कर अपनी जानकारी भरनी होगी।
Image Credit: Canva