Google का Gemini 3 लॉन्च, Jio ने किया बड़ा धमाका -₹35,100 वाला Pro Plan अब 18 महीने तक बिलकुल फ्री

यह प्लान ₹35,100 का होता है, लेकिन जियो के सभी Unlimited 5G यूजर्स इसे बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकेंगे।

Google का Gemini 3 लॉन्च, Jio ने किया बड़ा धमाका -₹35,100 वाला Pro Plan अब 18 महीने तक बिलकुल फ्री

Google का Gemini 3 लॉन्च, Jio ने किया बड़ा धमाका -₹35,100 वाला Pro Plan अब 18 महीने तक बिलकुल फ्री /

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जैसे ही Gemini 3 मॉडल के लॉन्च की घोषणा की, भारत में इसका सबसे बड़ा फायदा जियो यूजर्स को मिला है। जियो ने अपनी AI सर्विस Jio Gemini को अपग्रेड करते हुए अब Google Gemini 3 को शामिल कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने Gemini Pro Plan को 18 महीने के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है। यह प्लान ₹35,100 का होता है, लेकिन जियो के सभी Unlimited 5G यूजर्स इसे बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

पहले यह ऑफर सिर्फ युवाओं के लिए था, लेकिन अब इसे पूरे 5G यूजर बेस तक बढ़ा दिया गया है। इससे देशभर में करोड़ों ग्राहकों को सीधे फायदा मिलने वाला है।

 

जियो ने किया सबसे बड़ा AI अपग्रेड

 

जियो की ओर से जारी नोट के मुताबिक अब हर Unlimited 5G यूजर को 18 महीने का Gemini Pro Plan मुफ्त दिया जाएगा। इस प्लान में गूगल का नवीनतम और सबसे उन्नत AI मॉडल Gemini 3 शामिल है।
 

Gemini 3 Jio Note

 

कंपनी ने कहा कि यह कदम भारत में एडवांस्ड AI को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा।

क्या मिलेगा इस फ्री प्लान में?

18 महीनों के लिए Gemini Pro Plan बिल्कुल फ्री

कीमत ₹35,100 होने के बावजूद यूजर्स से कोई शुल्क नहीं

सीधे MyJio ऐप में “Claim Now” बटन पर क्लिक करते ही एक्टिवेशन

ऑफर 19 नवंबर 2025 से शुरू
 

Gemini 3

 

सुंदर पिचाई ने दिखाई 7 दिन की बड़ी झलक

 

एक्स पर सुंदर पिचाई ने बताया कि पिछले 7 दिनों में Gemini Live, Gemini Pro 3.0, Search AI Mode और Google Antigravity जैसे कई बड़े फीचर्स रोल आउट किए गए हैं। इसके साथ ही Google Photos में Nanobanana और Waymo के नए अपडेट भी जारी किए गए हैं।

 

जियो का गेम-चेंजर कदम

 

Gemini 3 को फ्री में उपलब्ध करवाकर जियो ने भारत में AI की रेस को और तेज कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में लोग AI को रोजमर्रा के कामों, पढ़ाई, क्रिएटिव जॉब्स और बिज़नेस में ज्यादा उपयोग करेंगे।

 

कब मिलेगा ये ऑफर?

 

ऑफर 19 नवंबर 2025 से MyJio ऐप पर उपलब्ध होगा। यूजर बस “Claim Now” पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट कर सकेंगे।