विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते आखिरकार एविक्शन होने जा रहा है। फैमिली वीक की भावुकता के बीच एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर कर दिया जाएगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बाहर जाने वाली प्रतियोगी का नाम सामने आ चुका है।
पिछले हफ्ते शहबाज बडेशा के कैप्टन बनते ही पूरा घर नॉमिनेट हो गया था। हालांकि वीकेंड का वार में किसी को भी बाहर नहीं किया गया था। लेकिन इस हफ्ते बचे हुए 9 कंटेस्टेंट्स में से सिर्फ 8 ही आगे का सफर तय कर पाएंगे।
इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, शहबाज बडेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और मालती चाहर शामिल हैं। इनमें गौरव, फरहाना, अमाल और प्रणित को इस समय शो के मजबूत खिलाड़ियों में गिना जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते सबसे कम वोट मिलने के कारण मालती चाहर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मालती अभी बॉटम लाइन में हैं और उनके साथ कुनिका सदानंद का नाम भी नीचे चल रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि वीकेंड के वार में ही होगी, लेकिन फिलहाल मालती के बाहर होने की चर्चा तेज है।
इधर फैमिली वीक जारी है और घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले लगातार एंट्री कर रहे हैं। बीते एपिसोड में शहबाज बडेशा के पिता और तान्या मित्तल के भाई आए थे। अब आने वाले एपिसोड में मालती चाहर के भाई और टीम इंडिया के क्रिकेटर दीपक चाहर घर में एंट्री करते नजर आएंगे। प्रोमो में दोनों भाई-बहन मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।