Bigg Boss 19 का वीकेंड का वार इस बार भी ड्रामा, इमोशन और एलिमिनेशन के तड़के से भरा रहा। पिछले हफ्ते जहां सभी को राहत मिली थी क्योंकि किसी को घर से बाहर नहीं किया गया, वहीं इस बार मेकर्स ने घरवालों को बड़ा झटका दे दिया है। शो से इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स के बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस हफ्ते शहबाज बदेशा को छोड़कर बाकी सभी सदस्य नॉमिनेशन में थे। नॉमिनेटेड सूची में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मल्होत्रा, प्रणीत मोरे, मालती चाहर, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट शामिल थे।
कौन हैं टॉप और बॉटम कंटेस्टेंट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने वोटिंग के आधार पर इस हफ्ते के टॉप और बॉटम 4 कंटेस्टेंट्स बता दिए हैं।
टॉप 4 (सबसे ज्यादा वोट) -
– गौरव खन्ना
– प्रणीत मोरे
– फरहाना भट्ट
– अशनूर कौर
बॉटम 4 (सबसे कम वोट)-
– तान्या मित्तल
– अमाल मलिक
– मालती चाहर
– कुनिका सदानंद
सूत्रों की मानें तो सबसे कम वोट मिलने के कारण कुनिका सदानंद को पहले ही बेघर कर दिया गया है। वहीं मालती चाहर भी बॉटम में हैं और उनके भी बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी बचे या बाहर हुए कंटेस्टेंट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले
अगर कुनिका और मालती वाकई में बाहर हो जाती हैं, तो घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचेंगे - शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और तान्या मित्तल। अगले हफ्ते एक या दो और एलिमिनेशन हो सकते हैं, जिसके बाद फाइनलिस्ट तय होंगे।
शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा और अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी।