23 November 2025
Image Credit: Alakh panday X Handle
Physics Wallah अलख सर का कहना है कि बोर्ड एग्जाम में टॉप करना सबसे आसान है। अलख सर के द्वारा बताए 10 टिप्स को फॉलो कर 60 दिन में अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
Image Credit: Canva
अलख पांडे सर का कहना है कि बोर्ड में 95 फीसदी सवाल NCERT से आते हैं। ऐसे में NCERT को रट्टा मारें। एग्जाम से पहले 3 बार पूरा बुक पढ़ कर खत्म करें।
Image Credit: Canva
Physics Wallah के अलख सर कहते हैं कि पिछले 10 साल के बोर्ड पेपर सॉल्व करें, क्योंकि एग्जाम में ज्यादातर सवाल रिपीट होते हैं। अगर पिछले 10 साल के सवाल सॉल्व कर लिया, तो 80 फीसदी काम हो जाएगा।
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
अलख सर का कहना है कि हफ्ते में 2 बार पूरा 3-3 घंटे का पेपर बनाएं, पेपर टाइम के साथ लिखें। इससे एग्जाम हॉल में बिल्कुल घबराहट नहीं होगी और स्पीड भी डबल हो जाएगी।
Image Credit: Alakh Panday X Handle
Science और Social Science में डायग्राम, बॉक्स, हेडिंग जरुर यूज करें। अलख सर का मानना है कि अच्छी हैंडराइटिंग और प्रेजेंटेशन से 8-10 एक्स्ट्रा मार्क्स जरुर मिलेगा।
Image Credit: Canva
अलख सर - एक A4 शीट में सारे फॉर्मूले, शॉर्ट ट्रिक्स लिखें, रोज सोते-उठते 5 मिनट देखें। सिर्फ फॉर्मूला याद करने से 30 नंबर आ सकते हैं।
Image Credit: Canva
रोज सुबह 4-6 बजे उठकर एक नया चैप्टर खत्म करें, बाकी दिन Revision-PYQs सॉल्व करें। 60 दिन में 100 फीसदी सिलेबस + 3 रिवीजन आसानी से हो जाएगा।
Image Credit: Alakh Panday X Handle
सारे टेस्ट की गलतियों को अलग नोटबुक में लिखें। एग्जाम से पहले सिर्फ यही देखें। ऐसा कर लेने से 20-30 मार्क्स कटने से बच जाएंगे।
Image Credit: Canva
बोर्ड में 95 फीसदी कोई रॉकेट साइंस नहीं है, NCERT + PYQs + Revision + Presentation है। अलख सर इस बात की गारंटी भी देते हैं कि अगर आज शुरु कर दें तो 95 फीसदी+ आएगा।
Image Credit: Alakh Panday X Handle