ED की बड़ी कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर फिसले, रिलायंस ने दी सफाई

सुबह 9:47 बजे BSE पर रिलायंस पावर 0.48 फीसदी गिरकर 39.13 रुपये और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 0.53 फीसदी टूटकर 168 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही थी।

ED की बड़ी कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर फिसले, रिलायंस ने दी सफाई

ED की बड़ी कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी ग्रुप के शेयर फिसले, रिलायंस ने दी सफाई / canva

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कंपनियों पर शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही दबाव दिखा। रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों के शेयर शुरुआती ट्रेडिंग में गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। सुबह 9:47 बजे BSE पर रिलायंस पावर 0.48 फीसदी गिरकर 39.13 रुपये और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 0.53 फीसदी टूटकर 168 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही थी।

 

शेयरों में आई यह गिरावट प्रवर्तन निदेशालय की गुरुवार की बड़ी कार्रवाई के बाद देखी जा रही है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस से जुड़े 1452 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं।

 

रिलायंस ग्रुप ने हालांकि साफ कर दिया है कि RCom से जुड़ी संपत्तियों का अनिल अंबानी ग्रुप से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह कंपनी 2019 से ग्रुप का हिस्सा नहीं है। ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि ED की कार्रवाई से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा और दोनों कंपनियां सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

 

अनिल अंबानी ने 2019 में RCom के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और वह पिछले साढ़े तीन साल से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर के बोर्ड में भी शामिल नहीं रहे हैं। वहीं RCom इस समय NCLT और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजर रही है, जिसका संचालन SBI के नेतृत्व में नियुक्त रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल कर रहा है।

 

ED की कार्रवाई के बाद निवेशकों में घबराहट दिखी है, जिसका सीधा असर रिलायंस की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है। हालांकि ग्रुप ने स्पष्ट कर दिया है कि अटैचमेंट ऑर्डर का मौजूदा रिलायंस कंपनियों पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं होगा।