मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों में एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस, आईबी और एलआईयू की टीमें शामिल हैं

मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग / Canva

मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार दोपहर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। कोलकाता एटीसी को फ्लाइट में बम होने का ईमेल मिला, जिसके बाद वाराणसी एटीसी को अलर्ट भेजा गया। तुरंत एक्शन लेते हुए विमान की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

 

फ्लाइट नंबर IX-1086 में क्रू समेत कुल 182 लोग सवार थे। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों, बम निरोधक दस्ते और पुलिस टीमों ने विमान की जांच शुरू की। तलाशी के दौरान टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर “BOMB गुड बाय” लिखा हुआ था। इसके बाद एयरपोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया।

 

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों में एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस, आईबी और एलआईयू की टीमें शामिल हैं। बम स्क्वॉड विमान और उसके आसपास के क्षेत्र की गहन जांच कर रहा है। पुलिस अधिकारी धमकी के ईमेल सोर्स की भी पड़ताल कर रहे हैं।

 

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत लैंड कराया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड को तुरंत सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को संचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी।

 

इस घटना के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी आने-जाने वाली उड़ानों की जांच को सख्त कर दिया गया है। फिलहाल धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं।