लाल किला कार ब्लास्ट - डीएनए रिपोर्ट में खुलासा, i20 कार चला रहा था डॉक्टर उमर नबी भट

इस धमाके में नौ लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में शामिल बताए जा रहे डॉ उमर नबी भट के डीएनए सैंपल उसकी मां से मैच हो गए हैं

लाल किला कार ब्लास्ट - डीएनए रिपोर्ट में खुलासा, i20 कार चला रहा था डॉक्टर उमर नबी भट

लाल किला कार ब्लास्ट - डीएनए रिपोर्ट में खुलासा, i20 कार चला रहा था डॉक्टर उमर नबी भट / website-bazaar.businesstoday.in

दिल्ली के लाल किले के पास हुए सोमवार शाम के ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस धमाके में नौ लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में शामिल बताए जा रहे डॉ उमर नबी भट के डीएनए सैंपल उसकी मां से मैच हो गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भट की मां से डीएनए सैंपल लिए गए थे, जिन्हें दिल्ली लाकर लोक नायक अस्पताल में रखे गए अज्ञात शवों से मिलाया गया।एम्स (AIIMS) दिल्ली के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भट और उसकी मां के डीएनए सैंपल मेल खाते हैं। आगे की जांच और तकनीकी रिपोर्ट का विश्लेषण फिलहाल जारी है।

 

जांच एजेंसियों के अनुसार, जब किसी शव की पहचान सामान्य तरीके से नहीं हो पाती, तो डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए उसकी पुष्टि की जाती है।

 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि डॉ उमर नबी भट “व्हाइट कॉलर ग्रुप” नामक आतंकी मॉड्यूल का लीडर था। यह ग्रुप डॉक्टरों का एक नेटवर्क था जो आतंकियों के संपर्क में था। एक अधिकारी ने बताया कि भट ही इस मॉड्यूल का संचालन और बाकी सदस्यों को प्रेरित करने का काम करता था।

 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में एक “इंटर-स्टेट और ट्रांसनेशनल” आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवत-उल-हिंद (AGH) से जुड़ा हुआ था। इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और उसी शाम लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ।

 

बुधवार को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद के पास खंडावली गांव के एक फार्महाउस से एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बरामद की, जो डॉ भट की बताई जा रही है।फॉरेंसिक और बैलिस्टिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की जांच की।

 

सूत्रों के अनुसार, यह फार्महाउस भट के एक दोस्त की संपत्ति है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार अक्सर डॉ भट के साथी डॉ मुझमिल शकील गनई इस्तेमाल करते थे, जिन्हें धमाके से कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

 

डॉ उमर नबी भट जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोईल गांव का रहने वाला था और हरियाणा के धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत था।

 

उसी यूनिवर्सिटी से दो और डॉक्टर, डॉ मुझमिल शकील गनई (कोईल, पुलवामा) और डॉ शाहीन शाहिद अंसारी (लखनऊ) को भी धमाके से पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था।

 

यह पूरी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है, जिसने इस पूरे मामले में अब तक के सबसे अहम सबूतों का खुलासा किया है।