लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट, NIA करेगी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी

NIA की टीम अनमोल को लेने के लिए टर्मिनल 3 पर मौजूद है। बताया गया है कि उनकी फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट है।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट, NIA करेगी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट, NIA करेगी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी / Photo Credit - ANI

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई आज यानी बुधवार (19 नवंबर, 2025) अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है और वह कुछ ही देर में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ अन्य डिपोर्ट किए गए लोग भी इसी फ्लाइट से आ रहे हैं। NIA की टीम अनमोल को लेने के लिए टर्मिनल 3 पर मौजूद है। बताया गया है कि उनकी फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट है।

 

जैसा कि प्रक्रिया है, दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेगी। उस पर कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच लंबित है। केंद्र सरकार यह तय करेगी कि आगे उसकी कस्टडी किस एजेंसी को सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी के अनुसार, अनमोल सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अप्रैल 2024 की फायरिंग केस में भी वांछित है। मुंबई पुलिस अब अदालत में आवेदन कर उसकी कस्टडी लेने की तैयारी कर रही है।

 

अनमोल के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। इस महीने की शुरुआत में यह जानकारी मिली थी कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच अपनी लोकेशन बदलता रहता था। उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया और उसके पास से फर्जी रूसी पासपोर्ट भी मिला। पिछले साल नवंबर में उसे अमेरिका में भी हिरासत में लिया गया था। NIA ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

 

अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में भी सामने आया था। वहीं, NCP नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए जानकारी मिली कि अनमोल को भारत भेजा जा रहा है और अब उसे उसके अपराधों के लिए सजा दिलाई जानी चाहिए।

 

बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में उनके बेटे के दफ्तर के बाहर हुई थी। इस केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 26 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर अब भी वांछित थे। अनमोल की अमेरिका से वापसी के बाद इन मामलों में जांच और तेज होने की संभावना है।