नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में हुआ यह शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य रहा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।
समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी शपथ ली। इसके साथ ही 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिनमें 14 बीजेपी कोटे से, 8 जदयू से, 2 लोजपा (रामविलास) से और 1-1 हम व कुशवाहा की पार्टी से शामिल किए गए हैं। इस नए कैबिनेट में एकमात्र मुस्लिम चेहरा जदयू के जमा खान हैं, जिन्हें फिर मंत्री बनाया गया है।
कैबिनेट में 13 नए चेहरे शामिल
इस बार नीतीश सरकार में युवा और नए चेहरों को खास तवज्जो दी गई है। रामकृपाल यादव और श्रेयसी सिंह जैसे नाम मंत्रिमंडल में नई शुरुआत के रूप में जोड़े गए हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(R) से दो विधायकों को मंत्री पद मिला है, जिनमें महुआ सीट से तेजप्रताप यादव को हराने वाले संजय सिंह भी शामिल हैं।
शपथ के बाद मोदी का अभिवादन
शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से गमछा हिलाकर जनता का अभिवादन किया। मंच पर चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी और जेपी नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
गांधी मैदान का माहौल उत्साह से भरा रहा, जिसमें हरियाणा, असम, गुजरात, यूपी, मेघालय, नगालैंड, दिल्ली, एमपी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी पहुंचे।