तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश, पायलट की मौत, वायुसेना ने जांच के आदेश दिए

हादसे के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन कर दिया है, जो क्रैश की वजहों की जांच करेगी।

तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश, पायलट की मौत, वायुसेना ने जांच के आदेश दिए

तेजस फाइटर जेट दुबई एयर शो में क्रैश, पायलट की मौत, वायुसेना ने जांच के आदेश दिए / X

दुबई एयर शो के दौरान भारत का तेजस फाइटर जेट शुक्रवार को अल मकतूम एयरपोर्ट पर डेमो फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय समय के मुताबिक लगभग 3.40 बजे हुए इस हादसे में विमान गिरते ही आग की लपटें उठीं और आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार देखा गया। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि इस हादसे में तेजस के पायलट की भी मौत हो गई।

 

हादसे के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन कर दिया है, जो क्रैश की वजहों की जांच करेगी। यह तेजस जेट के क्रैश होने की दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में एक युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने से तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

 

दुबई एयर शो दुनिया की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों, एयरलाइंस, एयरफोर्सेज और टेक्नोलॉजी संगठनों का सबसे बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है। पांच दिन चलने वाले इस एयर शो का शुक्रवार आखिरी दिन था। 1989 में शुरू हुए इस एयर शो का आयोजन हर दो साल में किया जाता है और यह लगातार तीसरी बार था जब भारत का तेजस इसमें शामिल हुआ था।