इस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लर्क के 60 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका

उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा और यह नियुक्तियाँ एडहॉक बेसिस पर की जाएंगी।

इस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लर्क के 60 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका

इस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लर्क के 60 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका / Canva

अमृतसर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने क्लर्क के 60 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा और यह नियुक्तियाँ एडहॉक बेसिस पर की जाएंगी।

 

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता


उम्मीदवार के पास BA, BSc या इससे समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। साथ ही 10वीं तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो और कंप्यूटर ऑपरेशन्स का ज्ञान भी आवश्यक है।

 

आयु सीमा


न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 37 साल तय की गई है। पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

 

सैलरी


चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

 

सिलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
एग्जाम में जनरल नॉलेज और इंग्लिश कंपोजिशन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
क्वालिफाई करने के लिए 40% अंक जरूरी होंगे।

 

ऐसे करें आवेदन


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें।


सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें और नीचे दिए पते पर जमा करें।

 

पता


The District and Sessions Judge
District Court Complex
Ajnala Road, Amritsar

 

ऑनलाइन पोर्टल   https://amritsar.dcourts.gov.in/
 

नोटिफिकेशन लिंक https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec03f8037f94e53f17a2cc301033ca86/uploads/2025/11/2025112139.pdf