Goa Motoverse में लॉन्च हुई Himalayan 450 MANA Black Edition और भी दमदार

एडवेंचर सेगमेंट की इस बाइक में 40hp का दमदार इंजन मिलता है और इसका डिजाइन पहले से ज्यादा रग्ड और पहाड़ी DNA वाला नजर आता है।

Goa Motoverse में लॉन्च हुई Himalayan 450 MANA Black Edition और भी दमदार

Goa Motoverse में लॉन्च हुई Himalayan 450 MANA Black Edition और भी दमदार / Website - www.royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड ने गोवा में शुरू हुए अपने वार्षिक बाइकिंग फेस्ट मोटोवर्स 2025 में हिमालयन 450 का नया MANA Black Edition पेश कर दिया है। इसे हाल ही में EICMA 2025 में भी दिखाया गया था। एडवेंचर सेगमेंट की इस बाइक में 40hp का दमदार इंजन मिलता है और इसका डिजाइन पहले से ज्यादा रग्ड और पहाड़ी DNA वाला नजर आता है।

 

कंपनी ने नई Himalayan 450 MANA Black Edition की कीमत 3,37,036 रुपए एक्स-शोरूम चेन्नई रखी है। यह मौजूदा Hanle Black Edition से करीब 17,354 रुपए महंगी है। भारतीय बाज़ार में यह KTM 390 Adventure SW, Yezdi Adventure, BMW G310 GS और Triumph Scrambler 400X को सीधी टक्कर देती है।

 

नई एडिशन की खासियत यह है कि इसका नाम भारत-तिब्बत बॉर्डर के करीब बसे माना गाँव से प्रेरित है, जो धरती का आखिरी गांव भी कहलाता है। इस एडिशन में फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज़ दी गई हैं जिनमें एल्यूमिनियम ब्रेस के साथ नकल गार्ड, 860mm ऊंची रैली स्टेप सीट, नया फ्लेयर्ड टेल सेक्शन और ट्यूबलेस टायर के साथ क्रॉस स्पोक व्हील शामिल हैं। इसका वजन अब 195kg है जो पहले से 1kg हल्का है। बाइक का ऑल-ब्लैक कलर थीम डार्क ग्रे ग्राफिक्स के साथ इसे और आकर्षक बनाता है।

 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए रॉयल एनफील्ड ने इसमें Arrow का कस्टम एग्जॉस्ट भी दिया है, हालांकि यह भारत में उपलब्ध नहीं है।

 

परफॉर्मेंस की बात करें तो Himalayan 450 कंपनी की पहली लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली बाइक है। इसमें 452cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8000rpm पर 40hp पावर और 5500rpm पर 45Nm टॉर्क देता है। 6-सपीड गियरबॉक्स असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि बाइक 0-100kmph सिर्फ 6–7 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150–160kmph के बीच है। हाईवे पर 120kmph पर क्रूज़ करना आरामदायक लगता है। ऊंचाई वाले इलाकों में भी पावर लॉस कम महसूस होता है।

 

बाइक में 43mm USD फोर्क्स और रियर प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है जिनका 200mm तक ट्रैवल है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 270mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है। 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स इसे एडवेंचर राइडिंग के लिए मजबूत बनाते हैं। टैंक क्षमता 17 लीटर रखी गई है।

 

फीचर्स में इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स सपोर्ट, स्विचेबल रियर ABS, राइडिंग मोड्स, ऑल-LED लाइट्स और 4-इंच राउंड TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखाता है। सीट हाइट एडजस्ट करने का विकल्प भी मिलता है।