भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कप्तान शुभमन गिल के इस मैच में खेलने की संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल टीम ने उन्हें अभी भी अनफिट माना है और उनकी जगह परंपरागत रूप से उप कप्तान ऋषभ पंत कप्तानी कर सकते हैं।
गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में खिंचाव की शिकायत हुई थी। फिजियो की शुरुआती जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां एक दिन निगरानी में रखने के बाद अगले दिन डिस्चार्ज किया गया।
BCCI ने दिया था हेल्थ अपडेट
BCCI ने बताया था कि शुभमन तेजी से ठीक हो रहे हैं और वे टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, लेकिन अंतिम फैसला मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। अब संकेत यही हैं कि उन्हें मैदान पर उतारना जोखिम भरा साबित हो सकता है।
कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान शुभमन ने चौका लगाने की कोशिश में स्वीप शॉट खेला, तभी उनकी गर्दन में तेज खिंचाव हुआ। वे सिर्फ 4 रन बनाकर रिटायर होकर मैदान छोड़ गए। इसके बाद उन्हें गर्दन का ब्रेस पहनकर अस्पताल जाते देखा गया था।
गिल की जगह कौन?
अगर शुभमन नहीं खेलते हैं तो साई सुदर्शन या नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने कोलकाता में टीम के साथ ट्रेनिंग भी की थी।
पहले टेस्ट में हार से दबाव बढ़ा
भारत को पहला टेस्ट 30 रन से हारना पड़ा था। टीम 124 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई। सीरीज में 0-1 से पीछे टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट जीतना जरूरी है, जिससे सीरीज ड्रॉ हो सके।