लक्ष्य सेन ने 38 मिनट में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब

जीत के बाद उन्होंने कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया, जो उनकी पहचान बन चुकी है।

लक्ष्य सेन ने 38 मिनट में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब

लक्ष्य सेन ने 38 मिनट में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब / Website - www.tv9hindi.com

भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम कर शानदार वापसी की। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराया। सिडनी में खेले गए इस मैच को लक्ष्य ने केवल 38 मिनट में जीतकर एकतरफा अंदाज में खत्म किया। जीत के बाद उन्होंने कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया, जो उनकी पहचान बन चुकी है।

 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पेरिस ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल करने के बाद से फॉर्म वापस पाने के लिए लगातार मेहनत की है और इस टूर्नामेंट ने उनके आत्मविश्वास को फिर से मजबूत कर दिया। सेमीफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

 

फाइनल में पूरी तरह हावी रहे लक्ष्य


विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद तनाका इस साल ऑरलियंस मास्टर्स और यूएस ओपन जैसे सुपर 300 टूर्नामेंट जीत चुके हैं, लेकिन लक्ष्य के सामने उनका खेल फीका पड़ गया। लक्ष्य ने शुरुआत से ही बढ़त बनाते हुए 6-3 की लीड ली और ब्रेक तक स्कोर 11-8 कर दिया। तनाका लगातार नेट और बैकलाइन पर गलतियां करते रहे और लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।

 

दूसरा गेम और भी आसान रहा। लक्ष्य ने शुरू में ही बड़ा अंतर बना लिया और 19-8 की बढ़त हासिल कर ली। उनके पास 10 मैच पॉइंट आए और दूसरे ही मौके पर उन्होंने तेज क्रॉस-कोर्ट शॉट लगाकर जीत पक्की कर ली।

 

2024 के बाद पहला बड़ा खिताब


वर्ल्ड नंबर-14 लक्ष्य सेन का यह इस साल का पहला सुपर 500 खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2024 में सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता था। इस सीजन में वे BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले आयुष शेट्टी यूएस ओपन सुपर 300 जीत चुके हैं।

 

सात्विकसाईराज–चिराग शेट्टी की जोड़ी इस सीजन में दो बार फाइनल तक पहुंची, जबकि किदांबी श्रीकांत भी मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे। लक्ष्य की यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए बड़ी राहत और उम्मीद लेकर आई है।